Rajasthan NEET 2020 Latest Update : नए मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीटों में बढ़ोतरी , जानें पूरी डिटेल्स
NEET 2020 Latest Update Rajasthan : – नीट 2020 यूजी के कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अब शुरू की जा रही है , यह काउंसलिंग की प्रक्रिया अब पहले से ज्यादा सीटों पर की जाएगी। जैसा कि बता दें कि राजस्थान के सीकर में नए राजकीय मेडिकल कॉलेज को मंजूरी और तीन मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की भी अनुमति से राज्य में एमबीबीएस कोर्स में 230 सीटों की बढ़ोतरी इस सेसन 2020-21 में हुई है।
Rajasthan mbbs 230 seat increase 2020-21
राजस्थान मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष से 230 MBBS के सीटों को बढ़ा दिया गया है , और अधिक जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े :-

MCI ने सीकर के श्रीकल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज को सत्र 2020-21 में शुरू करने तथा अजमेर व उदयपुर में एमबीबीएस की 50-50 तथा बाड़मेर में 30 सीटें बढ़ाने को मंजूरी भी दी है।
इस वर्ष से राज्य में एमबीबीएस की कुल सीटों में 230 सीटों की वृद्धि हुई है, पिछले वर्ष कुल 650 सीटों की वृद्धि हुई थी, इस प्रकार गत दो साल में राज्य में एमबीबीएस की 880 सीटें बढ़ी हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गेलरिया ने बताया है कि वर्ष 2018 में राज्य में एमबीबीएस की कुल 1950 सीटें थीं , जो अब बढ़कर 2830 हो गई हैं।
I’m Pintu kumar , content writer for careerjankari.in , I love to write a blog Releated to Entertainment like Movie / Web series . share our thoughts and knowledge with other peoples through our Article . I think the articles written by me will be very helpful for you Thanks .