Jio Prime Membership Kya Hai – Activate / Renewal
Jio Prime Membership Offer कैसे Activate करे , India internet , Prime Membership Reliance Jio , Prime Membership , JIO PRIME MEMBERSHIP PROGRAMME , jio prime membership renewal , jio prime membership validity
jio
आज हम आप सभी को jio के बारे में जानकारी दे रहे हैं । इस पोस्ट के माध्यम से मै आप सभी को jio से संबंधित सारी जानकारी नीचे दिया है। जैसे की अधिकांश लोगों को ये कन्फ्यूजन रहता है कि jio Prime kya hai , jio Prime membership kya hai , jio Prime membership activate kaise kare , jio Prime membership renewal kaise kare आज मैं इन सभी कन्फ्यूजन को दूर इस पोस्ट के माध्यम से कर रहा हूं। कृपया नीचे दिए गए जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें :-
आज भारत में Jio Telecom Operator सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। जबसे Jio आया है , तब से ग्राहकों को बहुत सी सुविधाएँ इसके माध्यम से मिल रही है। इसमें आपको सबसे पहले Free Voice Calling, Net और Message दिए गए थे। बहुत से लोगों ने इस ऑफर का फायदा लिया।
Jio Prime
मैं आशा करता हूं आप सभी को Jio Prime के बारे में भली भांति जानकारी होगा।

Jio Prime Membership
आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Jio Prime Membership Kya Hai यदि आप भी लेना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। इसके साथ ही आप जानेंगे की Jio Prime Offer Kya Hai इसको बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे।
JIO PRIME MEMBERSHIP PROGRAMME
Jio Prime Membership Kya Hai
Jio Prime Membership उन ग्राहकों के लिए है , जो Jio का Network प्रयोग कर रहे है। Jio Prime Membership अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करने के लिए जरुरी होता है। इसके लिए आपको Jio Prime Membership का रजिस्ट्रेशन करना होता है। Reliance Jio ने इस Membership को एक साल के लिए बढ़ाकर मार्च 2019 तक कर दिया था ।
Jio Prime Membership Offer कैसे Activate करे
Jio Prime Membership Kaise Le
Jio Prime Membership लेने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है। इन स्टेप्स का प्रयोग करके आप Jio Prime Membership ले सकते है।
- Download jio App
- सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App को ओपन करे।
- अगर आपने अभी तक इसे डाउनलोड नहीं किया है तो Play store से डाउनलोड कर लीजिये।
- Install App ( jio app install कीजिए।
- Open App
- App Install करने के बाद App को Open करके Sign In करे।
- Click Get Now
- Account Open हो जाने के बाद सबसे ऊपर Get Now का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिये।
- Clickk Proceed
- इसके बाद Recharge का विंडो Open होगा। यहाँ पर आपका नंबर और नाम दिखाई देगा , इसके नीचे Proceed पर क्लिक कर दीजिये।
- Click Done Button
- Proceed पर क्लिक करते ही एक मैसेज शो होगा यहाँ पर Done कर दीजिये।
- इस तरह आप इन स्टेप्स को फॉलो करके Jio Prime Membership ले सकते है।
Jio Prime Membership Kaise Check Kare
अगर इसकी Membership ली है , और आपको Check करना है की आपका Plan Activate हुआ है , या नहीं तो इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है:-
- Open My Jio App
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में My Jio App ओपन करना है।
- Sign In App
- App को ओपन करने के बाद आपको Sign In करना है।
- Tap On Menu Button
- Sign In करने के बाद आपको Menu में जाना है।
- Tap On My Plans
- Menu में जाने के बाद आपको My Plans पर क्लिक करना है।
- Tap On Prime Membership
- यहाँ आपको Right Side में Prime Membership का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपको दिखाई देगा की आपका Plan एक्टिव है या नहीं।
- अगर आपका Plan Active है तो आपको वहां पर Active लिखा हुआ दिखाई देगा।
Jio Prime Membership Ke Recharge Ka Amount Kya Hai
Jio Prime Membership का मूल्य 99 रुपये है। Jio Prime Member बनने के लिए आपको 99 रुपये का शुल्क भरना होता है। इसकी Validity पूरे एक साल की होती है। यह 99 रुपये आपको सिर्फ एक बार ही भरना है।
Jio Prime Membership Plan Details
- Prime Plans Data Benefits Validity
- Rs.19 200 MB 1 Day
- Rs.49 600 MB 3 Days
- Rs.149 2 GB 28 Days
- Rs.303 28 GB 28 Days
- Rs.499 56 GB 28 Days
- Rs.999 60 GB 60 Days
- Rs.1999 125 GB 90 Days
- Rs.4999 350 GB 180 Days
- Rs.9999 750 GB 360 Days
Jio Non-Prime Membership Plan Details
- Non-Prime Plans Data Benefits Validity
- Rs.19 100 MB 1 Day
- Rs.49 300 MB 3 Days
- Rs.149 1 GB 28 Days
- Rs.303 2.5 GB 28 Days
- Rs.499 5 GB 28 Days
- Rs.999 12.5 GB 30 Days
- Rs.1999 30 GB 30 Days
- Rs.4999 100 GB 30 Days
- Rs.9999 200 GB 30 Days
Jio Prime Offer Kya Hai
ऐसा नहीं है की आपको रिचार्ज नहीं करवना पड़ेगा। आपको हर महीने अपनी जरुरत के हिसाब से रिचार्ज करवाना होगा। Jio Prime Membership के Plan आपको हम नीचे बता रहे है।
- Prime Plans Data Benefits Validity
- Rs. 19 200 Mb 1 Day
- Rs. 49 600 Mb 3 Days
- Rs. 149 2 Gb 28 Days
- Rs. 303 28 Gb 28 Days
- Rs. 499 56 Gb 28 Days
- Rs. 999 60 Gb 60 Days
- Rs. 1999 125 Gb 90 Days
- Rs. 4999 350 Gb 180 Days
- Rs. 9999 750 Gb 360 Days
Jio Prime Membership Ke Fayde
Jio Prime Membership के Member बनने के बहुत से फायदे होते है जो आपको आगे बताये जा रहे है:-
- नॉन प्राइम मेम्बर्स के मुकाबले Jio Prime Members को कम कीमत में हाई स्पीड में डाटा उपलब्ध होता है।
- Jio Prime Members को अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले 20% ज्यादा इंटरनेट डाटा मिलेगा।
- Jio Prime Membership के उपयोगकर्ता को Voice Call, Sms की सेवा भी कम मूल्य में प्राप्त होगी।
- Jio Prime Membership Users 550 से भी ज्यादा Live Tv Channels, लाखों टीवी और वीडियो शो, 6 हजार फ़िल्में, 500 से ज्यादा न्यूज़ पेपर, डेढ़ करोड़ गाने जैसे फायदे भी मिलते है।
jio prime membership renewal
यदि आपने पहली बार Jio Prime सदस्यता के लिए Recharge किया है, तो यह आपके लिए अपने आप नवीनीकृत हो जाएगा। जाँच करने के लिए, यदि आपकी प्रधान सदस्यता नवीनीकृत हो गई है, तो अपने MyJio ऐप पर जाएँ , और अपने Account पर जाएँ। आप देखेंगे कि आपकी सदस्यता को अन्य विवरणों जैसे आपकी रिचार्ज योजना और इसकी वैधता के साथ नवीनीकृत किया गया है!!!
Jio Official website :- CLICK HERE
आशा करता हूँ Jio Prime vs Non-Prime plans के बारे में आपको सारी जानकारी मिल गया होगा. अगर आपको अभी भी Jio Prime Membership Offer कैसे Activate करे को ले कर कोई भी doubts है तो आप निचे comment कर के पूछ सकते है
Career Jankari
I’m Rahul Founder of careerjankari.in , Career jankari is a free Hub for knowledge about different fields of education and current affair news .
We first started as a local magazine in 2013 and in 2019 we started our online journey to severe the world with the most and unbiased news & educational Blog .